राज ........ पिछले जन्म का
राज पिछले जन्म का ! सेट्टेलाईट चेनल पर इस कार्यक्रम को काफी पसंद किया जा रहा ! हमारे देनिक जीवन में भी कई ऐसे उदहारण मिल जाते है जो हमें हैरान कर देते है ! गत दिनों चंडीगढ़ से प्रकाशित होने वाले अखवार अमर उजाला (२२ दिसंबर २००९ ) में अजय झंवर की कासगंज से रिपोर्ट छपी की कासगंज के अमरपुर गाँव के एक किशोर ने पांच बार के पूर्व जन्म की कहानी परिवार को बताई जिसने सभी को हैरान कर दिया ! उस किशोर के अनुसार उसका पहला जन्म 1984 में रामबेटी के घर हुआ और किसी संतानहीन महिला ने जहरीले बताशे से उसकी हत्या की उसका दूसरा जन्म मक्खी का और तीसरा जन्म बर्र चौथा जन्म सांप का था ! हैरानी वाली बात है की अपने पांचवे जन्म में उस किशोर की मौत ढाई तीन साल की उम्र में बताशा खा कर ही हुई ! सर्प योनी में भी उसकी मौत उसकी दादी द्वारा उसी घर में हुई ! 1993 में पांचवा जन्म भी उसी घर में लिया ! इस दौरान उसकी पूर्व जन्म की बातें सुन कर पूरा परिवार हैरान हो गया जो सत्य थे ! 16 वर्ष की उम्र में उसकी एक सड़क दुर्घटना में पुन: मौत हो गई ! वह अपना पांचवा जन्म भी पूरा नहीं जी पाया ! उसकी मां रामबेटी ने उसके बताशे का डर होना पांचवे जन्म में भी बताया ! अब इस कहानी को क्या कहा जाये और किस संज्ञा से परिभाषित किया जाये ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अद्भुत है!!
खबर तो सुनी थी.
बेहद अद्भुत्!
अपनी इस अल्पबुद्धि के बल पर प्रकृ्ति के अनन्त रहस्यों के बारे में मनुष्य अभी तक जान ही कितना पाया है !