लगभग एक माह तक अपने ब्लाग पर कुछ भी नहीं लिख पाया । इस दौरान पत्नी की अस्वस्थता के कारण चण्डीगढ़ था। आज जब नेट पर आया तो पाबला जी की दुर्घटना की खबर पढ़ी। जान कर दुख हुआ। आशा है पाबला जी अब ठीक होंगे। पाबला जी से मात्र एक बार फोन पर बात हुई है और उन्होने मार्गदर्शन किया था।पाबला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत ही अच्छी भावना ,पावला जी हैं ही ऐसे ...
यारो के यार पावला जी की शीघ्र स्वासथय लाभ की कामना करता हूँ ।
आकस्मिक दुर्घटना से उपजे अवसाद के क्षणों में आप सभी की मंगलकामनायों से मुझे बेहद संबल मिला है,
आपकी शुभेच्छायों हेतु पाबला परिवार कृतज्ञ है.
स्नेह बनाए रखिएगा
श्री पाबला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ढेरोंशुभ कामनाएं !
साथ ही आशा है श्रीमती जसवाल भी अस्वस्थ रहने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही होंगी .